धनबाद : रंगदारी की घटना से परेशान पुलिस अब वासेपुर के दोनों गैंग पर एक साथ शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है। फहीम व प्रिंस गिरोह पुलिस के टारगेट में है। मामा भांजा के गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, उसकी छानबीन में पुलिस जुटी है। इस बार पुलिस ने हरेक पहलुओं पर तैयारी की है। सीनियर पदाधिकारियों के निर्देश पर कुछ सफेदपोश लोगों के वर्तमान गतिविधियों की जांच की जा रही है।
फरार प्रिंस खान तथा जेल में बंद फहीम को सहयोग करनेवाले कुछ नये पुराने दागियों की सूची पुलिस बना रही है। पिछले दिनों बोकारो में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैठक के दौरान वासेपुर गैंग्स पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद से ही पुलिस ने वासेपुर गैंग्स पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों गैंग के सदस्यों की तलाश के लिए टीम गठित हुई है।
टीम सबसे पहले उन्हीं लोगों के खिलाफ जांच शुरू की, जिसका नाम पहले प्रिंस व फहीम खान के मददगार के रूप में आया है। पहले पुलिस सिर्फ प्रिंस खान गैंग के सदस्यों को ढूंढ़ रही थी, पर जब तोपचांची एनसीपीएल कंपनी के प्रतिनिधि से एक करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आया है और उसमें फहीम खान के लिए काम करनेवाले तीन अपराधी पकड़े गए। उसके बाद से पुलिस प्रिंस खान के साथ फहीम खान गैंग को भी रडार पर ले लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दोनों गैंग से तकरीबन दो दर्जन लोगों को चिन्हित किया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जेल में बंद अपराधियों पर भी नकेल कसेगी पुलिस
जेल में बंद अपराधियों पर भी पुलिस नकेल कसेगी। कुछ मोबाइल नंबर चिन्हित पुलिस ने किए हैं।जिसका पूरा रिकार्ड पुलिस खंगाला जा रहा है। फहीम खान व प्रिंस के गुर्गे जो फिलहाल धनबाद जेल में बंद है, उस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
READ ALSO : नैनीताल में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 14 लोग लापता