Home » हजारीबाग: स्कूल से निकल गए थे डैम घूमने, 6 बच्चे डूबे, तीन के शव निकाले गए

हजारीबाग: स्कूल से निकल गए थे डैम घूमने, 6 बच्चे डूबे, तीन के शव निकाले गए

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग:  नादानी में की गई मस्ती काफी भारी पड़ सकती है। इन बच्चों के माता-पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिनके भविष्य को संवारने के लिए वे स्कूल भेज रहे हैं वे इतने बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं। यह हृदयविदारक घटना हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड में घटी है। इचाक प्रखंड स्थित हजारीबाग वन आश्रयणी क्षेत्र में लोटवा डैम में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूल से घूमने निकले सात बच्चों में 6 बच्चे डैम में डूब गए हैं।

डैम किनारे स्कूल ड्रेस उतारी और एक साथ उतर गए पानी में

यह हृदयविदारक घटना मंगलवार को दिन के 12.30 बजे होने की बात कही जा रही है। सभी बच्चे हजारीबाग के माउंट अग्माउंट स्कूल के बताए जाते हैं। बताया जाता है एक साथ सात बच्चे यहां आए थे। डैम के पानी में जाने के पहले सभी ने अपना स्कूल ड्रेस बाहर उतारकर रख दिया था। इसके बाद सभी एक-दूसरे के साथ पानी में उतर गए।

राहत व बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण, निकाले तीन शव

डैम में एक साथ छह बच्चों के डूबने की घटना आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण डैम की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। अब तक तीन बच्चों के शवों को निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक साथ डैम में उतर गए थे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि एक को बचाने की क्रम में अन्य भी गहरे पानी में चलते चले गए। घटना के बाद से वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। बच्चों के परिजनों को भी सूचना मिली है।


 

अपने छह साथियों को डूबते देखनेवाले बच्चे ने दी जानकारी

हजारीबाग के माउंट अग्माउंट स्कूल सात बच्चे एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस डैम के किनारे तक पहुंचे थे। सभी सातों बच्चे प्लस टू के स्टूडेंट है। इस भयानक हादसे में एक बच्चा सोनू कुमार बच गया। उसी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हो सका है। हजारीबाग से माउंट अग्माउंट स्कूल के शिक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं लेकिन घटना के संदर्भ में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

READ ALSO : निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को 12 और पंढेर को 2 मामलों में मिली फांसी की सजा रद्द

Related Articles