Home » धनबाद में व्यापारी पर हमले के विरोध में बुधवार को बंद : ना पेट्रोल मिलेगा, ना दवा

धनबाद में व्यापारी पर हमले के विरोध में बुधवार को बंद : ना पेट्रोल मिलेगा, ना दवा

by Rakesh Pandey
धनबाद में व्यापारी पर हमले के विरोध में बुधवार को बंद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों के साथ जिला के हर व्यापारी एसोसिएशन जुड़ चुके हैं। आभूषण, राशन दुकान तो बंद रहेंगे ही इसके अलावा दवा और पेट्रोल भी लोगों को नहीं मिलेगा। जिला चेंबर आफ कामर्स के अधिकारियों ने बताया की उनके बंदी को ड्रग व पेट्रोलियम एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। इसके अलावा उन लोगों ने मैथन से सिंदरी और महुदा से तोपचांची तक के दुकानदारों का समर्थन ले लिया है। बुधवार से पूरे जिले की दुकानें बंद होने जा रही है।

राशन दुकानें होगी बंद: बाजार समिति के अधिकारियों ने बताया कि बाजार समिति को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा राशन मंडी के अलावा फल व्यापारियों ने भी उन्हें समर्थन दिया है वह भी इस बंदी का पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब हमारी सुरक्षा ही नहीं है तो हम व्यापार करके क्या करेंगे।

बिरसा चौक से शुरू होगी बाइक रैली: जिला भर की दुकान बंद होने के बाद बैंक मोड़ के बिरसा चौक से सुबह 11:00 बजे एक बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली पूरे धनबाद शहर का भ्रमण करेगी। हर जगह के लोगों को या बताएगी कि व्यापारियों के साथ कितना अन्याय हो रहा है।

दीपक अग्रवाल की स्थिति में सुधार: मोटर पार्ट्स के व्यापारी दीपक अग्रवाल की स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। कोलकाता के आमरी अस्पताल में सोमवार को उनके जबड़े का ऑपरेशन कर दिया गया। गौरतलब हो की दीपक अग्रवाल को 28 अक्टूबर की रात उनके दुकान में घुस कर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी जिसके विरोध में एक नवंबर से जिला के व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

READ ALSO : लोहरदगा में चोरी की नौ मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

Related Articles