Home » Lok Sabha Election 2024 : BJP ने जारी की 13 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट, O. P. Dhankar को मिली दिल्ली की जिम्मेदारी

Lok Sabha Election 2024 : BJP ने जारी की 13 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट, O. P. Dhankar को मिली दिल्ली की जिम्मेदारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 13 राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इन सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सभी नियुक्तियों पर अपनी मुहर लगाई है। बीजेपी ने ओपी धनखड़ को दिल्ली का चुनाव प्रभारी और अलका गुर्जर को उनका सह प्रभारी बनाया है।

दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को यूपी का सहप्रभारी बनाया है, जबकि संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है।

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा

भाजपा ने सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी नियुक्ति किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए विधायक नितिन नवीन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अविनाश राय खन्ना त्रिपुरा के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं, कैप्टन अभिमन्यु असम के चुनाव प्रभारी बने हैं। नलिन कोहली को नागालैंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

Lok Sabha Election 2024: स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी

बता दें, कि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों को जगह मिली है। वहीं, बीते दिन बीजेपी ने अपने मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

इस लिस्ट में बीजेपी ने 40 नेताओं को जगह दी है, जिनमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व सरमा आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

 

Read also:- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की आठवीं लिस्ट, जानें ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मैदान में किसे उतारा

Related Articles