Home » शरद पवार ने भतीजे पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए भाजपा में हुए शामिल अजीत

शरद पवार ने भतीजे पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए भाजपा में हुए शामिल अजीत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार इन दिनों अपने भतीजे अजीत पवार पर जुबानी वार कर रहे हैं। कई मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यू में वह भतीजे अजीत पवार को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए अजीत भाजपा में शामिल हुए हैं।  

मुंबई/Sharad Pawar: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) के संस्थापक व एनसीपी शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार इन दिनों अपने भतीजे अजीत पवार पर जुबानी वार कर रहे हैं। कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू में वह भतीजे अजीत पवार को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं।

उन्होंने एक सवाल का जबाव देते हुए बताया कि एक साल पहले भी अजीत पवार हमसे भाजपा सरकार में शामिल होने की बात कर रहे थे। अजीत ने कहा था कि अगर भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। मुझे जेल नहीं जाना है, इसलिए हम सत्ता में शामिल हो जाते है। उन्होंने कहा इस वजह से वह भाजपा में शामिल हुए, इसका कारण भ्रष्टाचार के आरोपों से बचना था।

Sharad Pawar: भाजपा के 400 पार नारे पर बोले शरद

शरद पवार ने कहा कि लोग भाजपा से नाराज हैं। नाराजगी वोटों में कितनी तब्दील होती है, वह देखना होगा। विपक्ष कितने लोगों को अपने मतदान क पाता है, यह देखना होगा। मोदी के सामने विपक्ष के किसी चेहरे को लेकर शरद पवार ने कहा कि लोगों को बदलाव चाहिए। जब लोग बदलाव चाहते हैं, तो किसी चेहरे की जरूरत नहीं होती है।

Sharad Pawar: जनता तय करेगी सब कुछ

बहू के खिलाफ लोकसभा चुनाव प्रचार करने पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) के संस्थापक व एनसीपी शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हमारी विचारधारा भाजपा के खिलाफ है। चुनाव लड़ने का सबका हक है। जो भाजपा के विचारधारा के साथ खड़े हैं, वह उनकी सोच है। अब सब चीज जनता तय करेगी।

 

Read also:- अब पूनम महाजन की जगह लड़ेंगे कसाब को सजा दिलाने वाले मशहूर वकील उज्ज्वल निकम

Related Articles