Home » मिलते मिलते नहीं मिली केजरीवाल काे जमानत, काेर्ट ने बेल की शर्त तय की लेकिन बिना फैसला सुनाएं बेंच उठ गयी

मिलते मिलते नहीं मिली केजरीवाल काे जमानत, काेर्ट ने बेल की शर्त तय की लेकिन बिना फैसला सुनाएं बेंच उठ गयी

by The Photon News Desk
Kejriwal did not get Bail
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Kejriwal did not get Bail : दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राहत मिलते मिलते नहीं मिली है। इस दाैरान अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना सुप्रीम कोर्ट की बेंच उठ गई। हालांकि सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई शुरू होने के बाद कोर्ट ने जमानत की शर्तें तय कर ली थीं। लेकिन लंच के बाद ED ने कहा कि केजरीवाल के वकील को 3 दिन सुना गया। हमें भी पर्याप्त समय दिया जाए।

इस दाैरान अदालत ने जमानत का विरोध कर रही ED से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। ऐसे चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं। अदालत ने केजरीवाल से कहा कि हम आपको जमानत दे देते हैं तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते कि आप सरकार में दखलअंदाजी करें।

काेर्ट ने कहा अगर चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था। इसके बाद केजरीवाल ने अपने अवकील के माध्यम से काेर्ट के शर्ताें काे स्वीकार्य भी कर लिया। लेकिन इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और आम आदमी में फर्क किया जाना सही नहीं है।

राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी ना बनाएं। जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। मालमू हाे कि 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा गया। 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं।

Kejriwal did not get Bail: लंच के बाद सुनवाई के लिए 9 मई की तिथि तय हुई

लंच के बाद जस्टिस खन्ना ने कहा कि फिलहाल हम देखते हैं कि दलीलें खत्म होती हैं या नहीं। अगर नहीं तो परसों (9 मई) की डेट देंगे। अगर संभव नहीं हुआ तो अगले हफ्ते की तारीख रखी जाएगी। हालांकि इससे पहले केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हम किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। शर्त है कि LG किसी भी काम को इस आधार पर ना रोकें कि फाइल पर साइन नहीं है। ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा, जो नुकसान पहुंचाने वाला हो।

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ाई गयी:

जिस समय सुप्रीम काेर्ट में अंतरित जमानत पर सुनवाई हाे रही थी। उसी समय दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई थी।

READ ALSO : राहुल का स्पष्ट संदेश, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आलमगीर को नहीं मिली मंच पर जगह

Related Articles