Home » शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानिए क्या है मामला

शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानिए क्या है मामला

by Rakesh Pandey
complaint against Suvendu Adhikari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ संदेशखाली वीडियो मामले में शिकायत दर्ज कराई है। (complaint against Suvendu Adhikari) टीएमसी ने दावा किया कि पार्टी के एक नेता ने कैमरे पर कबूल किया है कि संदेशखाली मामले में दुष्कर्म के आरोप मनगढ़ंत थे। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि संबंधित नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी करें।

चुनाव आयोग ने सौंपा पत्र (complaint against Suvendu Adhikari)

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने गुरुवार को चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपा। पत्र में ममता बनर्जी की पार्टी ने शुभेंदु अधिकारी और अन्य बीजेपी नेताओं पर शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के खिलाफ ‘बलात्कार की झूठी शिकायतें दर्ज कराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया’।

उनकी शिकायत संदेशखाली पर एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो कथित वीडियो पर आधारित है, जो 4 मई को वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति खुद को संदेशखाली में नंबर 2 ब्लॉक भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल बता रहा है। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार की कोई घटना नहीं हुई थीI यह एक सुनियोजित साजिश है। इसके पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है।

फिर गुरुवार 9 मई को एक तीसरा वीडियो वायरल हुआ। उसमें संदेशखाली की प्रदर्शनकारी रेखा पात्रा और मम्पी दास यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ितों का जो समूह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने गया था, वे वहां नहीं थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो सामने आया। इन तीनों वीडियो को सबूत के तौर पर लेते हुए टीएमसी ने दावा किया है कि संदेशखाली मामला महज अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए बीजेपी की एक साजिश है।

संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई कर रही

उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं के खिलाफ कई महिलाओं का यौन शोषण करने और स्थानीय लोगों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप लगे थे। इस मामले को लेकर बंगाल की राजनीति में काफी हंगामा हुआ। भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और आखिरकार फरार चल रहा टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार हुआ। शाहजहां शेख ईडी टीम पर हमले का भी आरोपी है। संदेशखाली मामले की जांच फिलहाल सीबीआई द्वारा की जा रही है।

READ ALSO: जामताड़ा के करमाटांड़ में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, तीन जख्मी

Related Articles