Home » CDPO Exam : सीडीपीओ परीक्षा 10 जून काे, तैयारी काे लेकर आज बैठक करेंगे डीसी

CDPO Exam : सीडीपीओ परीक्षा 10 जून काे, तैयारी काे लेकर आज बैठक करेंगे डीसी

by Rakesh Pandey
NEET UG Tommorrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: CDPO Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार काे एक्सएलआरआई बैठक बुलायी गयी है। एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात रहने वाले सभी लोगों को बुलाया गया है। उपायुक्त अनन्य मित्तल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सभी केंद्राधीक्षक डीईअाे डीएसई के साथ ही पुलिस के अधिकारी शामिल हाेंगे।

CDPO Exam: 10 जून को परीक्षा

जेपीएससी सीडीपीओ पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का आकलन और चयन करने के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जेपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 10 जून को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 19 से 21 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। साथ ही, दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 7 से 9 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी और साक्षात्कार 8 से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

Read Also-NEET UG Result 2024: नीट का परीक्षा परिणाम जारी

Related Articles