रांची : लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष औऱ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज झारखंड का दौरा करेंगे। 24 अक्टूबर को चिराग पासवान चतरा विधानसभा के उम्मीदवार जनार्दन पासवान के नॉमिनेशन फाइल करने में उनके साथ होंगे। इसके साथ ही चिराग आज रोड शो भी करेंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने बताया कि लोजपा एवं एनडीए समर्थित चतरा विधानसभा के उम्मीदवार जनार्दन पासवान के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आज सुबह सेवा विमान से चिराग रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद चिराग हेलीकॉप्टर से चतरा के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले चिराग ने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की ही मजबूत सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन हरियाणा की ही तरह झारखंड में दोबारा हार का मुंह देखने वाली है। एनडीए द्वारा टिकट के बंटवारे पर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे 1 सीट पाकर भी संतुष्ट हैं और खबरों में आ रही पार्टी के प्रति उनकी नाराजगी को भी उन्होंने सिरे से नकार दिया।
खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे कई लोग है, जो मेरे और मेरे प्रधानमंत्री के बीच दरार डालना चाहते है। ऐसा करने में वे कभी भी सफल नहीं होंगे। मैं बता दूं कि हमारी पार्टी न केवल खुश है, बल्कि पूरी तरह से संतुष्ट भी हैं। बिहार की ही तरह बीजेपी ने हमें झारखंड में भी उचित सम्मान दिया है।

