नाखूनों पर न चढ़ जाए होली का रंग, इन आसान उपायों से करें बचाव
14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी, स्कूल से लेकर दफ्तर तक होली की धूम शुरु हो गई है
होली में स्किन केयर के साथ नाखूनों को रंगों से बचाना है जरूरी
होली के रंग से नाखूनों को बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
होली के रंगों से नाखूनों को बचाने के आसान टिप्स: नारियल तेल से करें नाखूनों की देखभाल
होली के बाद नाखूनों को ट्रिम करें, रंग हटाना होगा और भी आसान
होली में नाखूनों की सुरक्षा के लिए लगाएं ट्रांसपेरेंट जेल बेस्ड नेल पॉलिश
होली के रंग हटाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खा: नींबू और सोडा से नाखूनों की सफाई
इन आसान टिप्स से आप नाखूनों की परवाह किए बिना होली का मज़ा ले सकती हैं