बेतिया : पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार को हुई एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। दो जवानों के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। आरोप है कि जवान सर्वजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अपने ही साथी सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से मचा हड़कंप, आरोपी जवान गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक जवान सोनू कुमार को 10 से अधिक गोलियां लगीं। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। अन्य जवानों ने तत्काल आरोपी जवान को पकड़ लिया और उसे हथियार समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। डीआईजी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दोनों जवानों के बीच लंबे समय से चला आ रहा आपसी विवाद सामने आया है।
आपसी विवाद या निजी रंजिश?
अब तक की जांच में इस वारदात की पीछे की ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला निजी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। कुछ अनधिकृत रिपोर्टों के अनुसार, मृतक जवान सोनू कुमार, आरोपी सर्वजीत की पत्नी के संपर्क में था, जिससे दोनों के बीच तनाव बना हुआ था। पुलिस इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दोनों जवान हाल ही में हुए थे स्थानांतरित
जानकारी के मुताबिक, दोनों जवान हाल ही में सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में ट्रांसफर होकर आए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। मृतक जवान सोनू कुमार, भभुआ जिले का निवासी था जबकि आरोपी जवान सर्वजीत कुमार, आरा जिले से है।
फिलहाल शव बैरक में, फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो शव और आसपास के इलाकों से सबूत इकट्ठा कर रही है। मृतक का शव अभी पुलिस बैरक में ही पड़ा हुआ है। वहीं एसडीपीओ विवेक दीप आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले की असल वजह सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।