बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार सुबह, लुगू पहाड़ के सोसो टोला के पास जंगलों में छिपे नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में जिस दस्ते से भिड़ंत हुई, वह एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली ‘विवेक’ के नेतृत्व में सक्रिय था।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक बड़े समूह के इलाके में छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके की तलाशी ले रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस और केंद्रीय बलों ने सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए कई नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
मारे गए नक्सलियों में विवेक के करीबी सहयोगी शामिल
मुठभेड़ में विवेक के कई करीबी सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अब तक जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और IG ऑपरेशन एवी होमकर ने बताया “अब तक 8 नक्सली मारे जा चुके हैं और मुठभेड़ अभी जारी है। हमने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।”
हथियारों का जखीरा बरामद
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं। बरामद सामान में राइफल्स, देसी हथियार, डेटोनेटर, बम निर्माण सामग्री, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य शामिल हैं। यह संकेत है कि नक्सली किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।