लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में तेज पुरवाई हवा चल रही है और आसमान बादलों से ढका हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां सुबह से ही बारिश हुई, वहीं पूर्वी यूपी के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इस बदलाव के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया और 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा।
आज भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश जारी रह सकती है। यह बदलाव लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दे रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह मेहरबान बना रहेगा।
5-6 मई को आंधी और बारिश की संभावना
पश्चिमी यूपी में मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को आंधी, बारिश और हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने के भी संकेत मिले हैं। इसके चलते दिन और रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
केवल यूपी ही नहीं, बल्कि दिल्ली, बिहार, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी बारिश ने तेज गर्मी और उमस से राहत पहुंचाई है। गरज के साथ हुई बारिश और आंधी-तूफान ने तापमान को नीचे ला दिया है।
यूपी में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
शनिवार के लिए यूपी के अधिकतर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है और 3 मई से एक और विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
अगले सप्ताह भी राहत भरा रहेगा मौसम
लखनऊ, कानपुर, अयोध्या सहित कई जिलों में रविवार शाम या सोमवार सुबह से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भी तापमान में गिरावट और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
Read Also- Jharkhand Weather : आज भी बादल ठंडा रखेंगे गर्मी का तेवर, झारखंड में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट