Chandigarh : भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने एक और उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार रात पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ और तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, जो गंभीर रूप से झुलस गई है।
लेटेस्ट अपडेट 4.30 AM: पाकिस्तान के दो एयरबेस पर धमाके! जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ब्लैकआउट
पाकिस्तान के दो प्रमुख एयरबेस—रावलपिंडी के नूर-खान एयरबेस और पंजाब प्रांत के शोरकोट स्थित रफीकी एयरबेस—के पास धमाके हुए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सुरक्षा कारणों के चलते ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
घर पर गिरा ड्रोन, एक ही परिवार के तीन लोग घायल
यह हादसा उस समय हुआ जब इलाके में अचानक सायरन बजने लगे और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रोन एक घर की छत पर गिरा और तेज विस्फोट हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. कमल बागी ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज जारी है। महिला को गंभीर जलन है जबकि दो अन्य को भी जलने के घाव आए हैं। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं।
पुलिस और सेना तुरंत मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया, “हमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के निशान हैं। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सेना ने मौके पर पहुंचकर अधिकांश पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
एक दिन पहले दागे थे 300 ड्रोन, तुर्की से आए थे उपकरण
गौरतलब है कि इस हमले से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर 36 स्थानों पर लगभग 300 ड्रोन भेजे थे। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि इन ड्रोनों का निर्माण तुर्की में हुआ था और पाकिस्तान ने इन्हें भारत पर हमले के लिए इस्तेमाल किया।
भारत ने S-400 से दिया करारा जवाब
इन हमलों के बाद भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है। अमृतसर और जालंधर में पहले ही ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अत्याधुनिक S-400 डिफेंस सिस्टम का प्रयोग कर इन ड्रोन हमलों को नाकाम किया।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
फिरोजपुर की घटना के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्थानीय प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनजान वस्तुओं से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।