लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Rain) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार शाम लखनऊ में तेज बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और तापमान में गिरावट आई। मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं…
- बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली
- पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
- बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर
इन क्षेत्रों में बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
UP Rain : बिजली गिरने और वज्रपात का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं सहित कई अन्य जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है।
आगामी दिनों का पूर्वानुमान (26-31 जुलाई)
- 27 जुलाई : भारी बारिश (UP Rain) की संभावना कम
- 28 जुलाई : पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश
- 29 जुलाई : प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट
- 31 जुलाई तक : कई क्षेत्रों में जारी रह सकती है तेज बारिश और गरज-चमक