91 साल की उम्र में मशहूर एक्टर अच्युत पोतदार का निधन।
फिल्मी करियर
अच्युत पोतदार ने 125 से अधिक फिल्मों में काम किया।‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘दिलवाले’, ‘वास्तव’, ‘परिणीता’, ‘दबंग’, ‘3 इडियट्स’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी हिट मूवीज में उनका शानदार अभिनय देखा गया।
टीवी जगत में भी छाए
‘वागले की दुनिया’, ‘मिसेज तेंदुलकर’, ‘भारत की खोज’ जैसे टीवी शोज़ से भी घर-घर में पहचान बनाई।
फेमस रोल – 3 इडियट्स
आमिर खान स्टारर 3 Idiots में प्रोफेसर का किरदार और उनका डायलॉग – “अरे कहना क्या चाहते हो?” आज भी यादगार है।
सेना और नौकरी का सफर
उन्होंने भारतीय सेना में बतौर कैप्टन सेवा दी और फिर 25 साल इंडियन ऑयल में कार्यकारी पद पर रहे।
अलविदा
हर किरदार में जान डालने वाले इस मंझे हुए कलाकार को हमेशा याद किया जाएगा।