Home » पटना के शातिर झपटमार! महिला की चेन झपटकर पैदल ही निकल भागा, गश्ती ही करती रह गई पुलिस

पटना के शातिर झपटमार! महिला की चेन झपटकर पैदल ही निकल भागा, गश्ती ही करती रह गई पुलिस

by Rakesh Pandey
आईपीएस का परिवार भी नहीं सुरक्षित गले से चेन झपट भागे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवीन सिंह की मां से चेन झपटमारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की उदासीनता फिर से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। पुलिस की नियमित गश्ती के बावजूद महिलाओं के गले से चेन झपटनेवाले (Chain Snatch) बेखौफ होकर न सिर्फ लूट को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि आराम से भागने में भी कामयाब हो जा रहे हैं।

कदमकुआं इलाके में दिया वारदात को अंजाम

बीती रात भी पटना में चेन स्नेचरों (Chain Snatch) ने एक महिला को निशाना बनाते हुए चेन छीनकर फरार हो गए। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड इलाके का है। यहां दिनकर चौक से नाला रोड की ओर जाने वाले रास्ते में भीड़भाड़ के बीच शाम साढ़े छह बजे सपना सर्राफ नामक महिला से चेन छिनतई (Chain Snatch) कर बदमाश फरार हुआ है। पीड़ित महिला सपना सर्राफ की माने तो वो नाला रोड स्थित बाजार कोलकाता में खरीदारी करने पैदल जा रही थी ठीक उसी वक्त एक उजले रंग के शर्ट पहने बदमाश ने पीछे से गले में पहने सोने की चेन को महिला के गले से झपट्टा(Chain Snatch) मार पैदल फरार हो गया है।

READ ALSO : रैगिंग विकृत मानसिकता की निशानी, ऐसा करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई: एसपी महालिक

चिल्लाते हुए बदमाश के पीछे भागी महिला

चेन झपटे (Chain Snatch) जाने के बाद महिला चीखते-चिल्लाते बदमाश के पीछे भागी। वही बदमाश तेजी से नाला रोड पेट्रोलपंप के बदल के गली से भाग निकला। जिसके बाद महिला ने कदमकुआं थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है। वहीं पीड़ित महिला ने छिनतई गए चेन की कीमत डेढ़ लाख के आस पास का बताई है।

Related Articles