साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तर पलाशगाछी पंचायत के अज्जूल टोला में बहुडूबी नदी घाट पर नहाने गए दो किशोर मंगलवार को लापता हो गए। दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण उसकी सहायक नदी बहुडूबी नदी में इनदिनों पानी का प्रवाह तेज है। उत्तर पलाशगाछी पंचायत के अजुलटोला गांव निवासी बक्कार शेख का 10 वर्षीय पुत्र इमाम शेख़ एवं नुरुद्दीन शेख का 16 वर्षीय पुत्र मसीदूर शेख़ दोपहर में नदी में नहाने गया था।
इस दौरान दोनों तैरने के प्रयास में तेज धारा में चले गए और डूब गए। देर शाम तक दोनों की खोजबीन जारी थी। ग्रामीणों ने राधानगर थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर राधानगर थाना के एएसआइ कार्तिक उरांव ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों किशोर के बारे में जानकारी ली।
READ ALSO : झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख