Home » Kajol Trolled by Fans : आखिरकार बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने क्या कहा कि मचा बवाल : ट्रोल होने के बाद देनी पड़ी सफाई, शिवसेना ने ले लिये बीजेपी के मजे

Kajol Trolled by Fans : आखिरकार बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने क्या कहा कि मचा बवाल : ट्रोल होने के बाद देनी पड़ी सफाई, शिवसेना ने ले लिये बीजेपी के मजे

by Rakesh Pandey
actoress kajol trolled by fans Kajol tweet viral, twitter news kajol social media update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसी फिल्म से हिंदी फिल्मी इंडस्ट्रीज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेत्री काजोल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। वह अपनी वेबसीरिज द ट्रायल लेकर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने बहुत सारे इंटरव्यू दिये। इसमें से एक इंटरव्यू में नेताओं को लेकर की गयी टिप्पणी पर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है।

एक तरफ जहां उनके बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके समर्थन में आ गये हैं। पूरे विवाद के बीच शिवसेना ने भाजपा के मजे ले लिये हैं।

काजोल ने ट्वीट कर दी है सफाई
इंटरव्यू में दिये गये बयान पर विवाद बढ़ते देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री ने तुरंत डैमेज कंट्रोल करने के लिए अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो वैसी कोई बात नहीं कहीं जिससे किसी को पीड़ा हो।
उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को नीचे दिखाना का नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओं के संदर्भ में शिक्षा के महत्व को लेकर बात कहीं थी।

उन्होंने कहा कि किसी भी पॉलिटिक्स से जुड़े हस्ती को नीचे नहीं दिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कुछ महान नेता भी है जो देश के विकास के लिए काम कर रहे है। उन्होंने इंटरवू के दौरान कहा कि देश में कई ऐसा नेता है जिनका बैकग्राउंड इजुकेशन से नहीं है। जिसके चलते देश में तेज बदलाव नहीं आ रहे है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।

जानें क्या है काजोल को लेकर नया विवाद ?
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने एक वेब सीरीज प्रोजेक्ट के प्रमोशन के दौरान द क्विंट को एक ऐसा बयान दे दिया कि कुछ ही देर में उनकी कही हुई बात ट्रेंड करने लगी। कोर्ट रूम ड्रामा वाली अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के नेता अशिक्षित हैं।

जिसके चलते देश तेजी से ग्रोथ नहीं कर रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश में नेताओं के अशिक्षित व बिना दूरदृष्टि वाले नेताओं का राज है। जिसके चलते देश बहुत पीछे है। इस बयान के बाद लोग काजोल को सोशल मीडिया पर जमकर क्लास कर रहे है। द क्विंट की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में काजोल ने कहा था कि – भारत में बदलावा धीमा है क्योंकि लोक परंपराओं में डूबे हुए हैं और उचित शिक्षा का भी अभाव है।

आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है। मुझे खेद है लेकिन मैं बाहर जाकर यह फिर से कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। उनमें से बहुत से ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि ये शिक्षा की कमी के कारण है।

शिवसेना का भाजपा पर निशाना
कजोल के बयान के बाद शिवसेना ने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने काजोल के बयान को बिना नाम लिए भाजपा से जोड़ दी। उन्होंने कहा कि काजोल के बयान से सभी भक्त नाराज हैं। दरअसल इन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थकों के लिए भक्त शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह एक तरह से ट्रेंड बन गया है। कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के समर्थकों को भक्त कहकर संबोधित कर रहे हैं। वहीं भाजपा के कार्यकर्ता विशेषरूप से कांग्रेस के समर्थकों के लिए चमचा शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

विवादों से बॉलीवुड का चोली-दामन का साथ
बॉलीवुड और विवाद का नाता काफी पुराना है। दोनों के बीच चोली-दामन का साथ है। सुर्खियों में रहने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि उस पर विवाद खड़ा हो जाता है। कई बार यह जानबूझकर लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए किया जाता है, कई बार यह अंजाम में हो जाता है।

बात अगर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की करें तो वह हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। वह वो अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं।

 

 

Related Articles