Home » ज्योति मौर्या के बाद अब बरेली का ये SDM चर्चा में, फरियादी को ऑफिस में बनवाया मुर्गा!

ज्योति मौर्या के बाद अब बरेली का ये SDM चर्चा में, फरियादी को ऑफिस में बनवाया मुर्गा!

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में एसडीएम की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां मंडनपुर गांव में श्मशान भूमि को कब्जामुक्त कराने पहुंचे ग्रामीणों ने मीरगंज के एसडीएम उदित पवार पर गंभीर आरोप लगाए। युवक का आरोप है कि शिकायत से नाराज एसडीएम ने उसे अपने ही कार्यालय में मुर्गा बना दिया। हालांकि, इसका वीडियो किसी ने बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

श्मशान भूमि को कब्जामुक्त कराने की फरियाद लेकर आये थे ग्रामीण

बरेली के मीरगंज तहसील के ग्राम मंडनपुर के पप्पू, जुक्खी, रामवीर, महेश, राजकुमार, पूरन लाल, धर्मपाल, गेंदन लाल, बाबू राम, हरी कृष्ण, ओमकार, प्रेमपाल, छोटे लाल शुक्रवार को एसडीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने गांव के श्मशान भूमि की पैमाइश और धार्मिक स्थल की जगह की समस्याओं को लेकर शिकायत की। पप्पू का आरोप है कि गांव में दूसरे समुदाय के लोग श्मशान भूमि की जमीन को अपने कब्रिस्तान में मिलाकर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने श्मशान भूमि और कब्रिस्तान की जगह की पैमाइश कराने की मांग की, जिससे भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद खड़ा ना हो सके।

एसडीएम पर लगाया आरोप

शिकायतकर्ता पप्पू का आरोप है कि कि इस पर एसडीएम भड़क गए। उन्होंने कार्यालय में ही उन्हें मुर्गा बना दिया। उन्होंने जब मुर्गा बनाने कारण पूछा तो वह अभद्रता करने लगे, यहां तक कि अपनी टेबल से प्रमाण पत्र फेंक दिए। यह देख बाकी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। वहां यह सब होता देख किसी ने मुर्गा बनाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों में एसडीएम हंसते हुए भी दिख रहे हैं। SDM के लिए सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

एसडीएम का रवैया तानाशाही- ग्रामीण बोले

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम का रवैया तानाशाही है. एसडीएम के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

READ ALSO :  चौकीदार की हत्या मामले में संलिप्त पूर्व माओवादी सदस्य गिरफ्तार

साजिश के तहत वीडियों किया जा रहा हैं वायरल: एसडीएम

इस पूरे मामले में एसडीएम मीरगंज उदित पवार ने बताया कि वह फरियादियों की बात सुन रहे थे। इसी बीच एक फरियादी के साथ एक दर्जन लोग दफ्तर में आए, जिसमें से एक फरियादी आते ही मुर्गा बन गया। जब उससे कारण पूछा तो उसने बताया मेरे गांव में कब्रिस्तान मौजूद है, लेकिन श्मशान भूमि की जगह नहीं है, जबकि खतौनी में दर्ज है। मैंने उसे जांच कराने की बात कही तब जाकर वह उठा। मैने उससे मुर्गा बनने के लिए नहीं कहा वह खुद ही मुर्गा बन गया, यह सब साजिश के तहत किया जा रहा हैं।

Related Articles