रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर इस संबंध में शिकायतें आती हैं, जहां लोग प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए पंचायत सचिवालय और प्रखंड कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं। उन्होंने पंचायत सचिवों को तत्काल इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।
कुआं निर्माण में गड़बड़ी पर नाराज
बैठक के दौरान मंत्री ने कुआं निर्माण में हुई गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताई। उन्हें जानकारी मिली थी कि बगैर काम पूरा हुए राशि की निकासी कर ली गई है। इतना ही नहीं निकासी के बाद योजना के पैसे का बंदर बांट भी कर लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह कृषि, पशुपालन या अन्य किसी विभाग की योजना हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जहां भी अड़चनें हो, वहां त्वरित समाधान होना चाहिए।
प्रभावित इलाकों में लगेगा कैंप
कृषि मंत्री ने लापुंग में हाथी और जंगली भालू के आतंक को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को बचाव के लिए सुरक्षा उपायों के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। इस कैंप के माध्यम से हाथियों को भगाने के लिए टॉर्च और पटाखों का उपयोग कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने के उपाय भी बताए जाएंगे। इसके बाद मंत्री लापुंग के कृषक पाठशाला पहुंची और वहां का निरीक्षण किया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 27 एकड़ में इस कृषक पाठशाला को धरातल पर उतारा गया है। जहां उन्नत कृषि की तकनीकी जानकारी के साथ बकरी और मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। मंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
Read Also-बेटियों के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शिक्षा पर खर्च करने के लिए माता-पिता बाध्य