Home » कांग्रेस ने शुरू किया मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम, झारखंड समेत पूरे देश में प्रभावी प्रवक्ताओं की तलाश शुरू

कांग्रेस ने शुरू किया मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम, झारखंड समेत पूरे देश में प्रभावी प्रवक्ताओं की तलाश शुरू

केवल पार्टी की बात को प्रभावी ढंग से देश के सामने रख सकें, बल्कि समाज में कांग्रेस के मूल्यों को मजबूती से स्थापित कर सकें।

by Reeta Rai Sagar
AICC talent hunt
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा देश भर में मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की वैचारिक विरासत, संगठनात्मक मजबूती और भावी प्रवक्ता नेतृत्व को नया आयाम देने की राष्ट्रीय पहल है। यह जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह भाटिया ने सोमवार को बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

परविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि जो लोग मीडिया हंट प्रोग्राम में शामिल होने चाहते हैं। वह बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में 5 दिसंबर तक आवेदन जमा कर दें। सारे आवेदनों की स्क्रुटनी के बाद 15 दिसंबर को रांची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार लेंगे। इसके बाद प्रखर प्रवक्ताओं का चुनाव किया जाएगा।

इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य है, ऐसे असरदार, प्रशिक्षित और वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध प्रवक्ताओं की पहचान करना, जो न केवल पार्टी की बात को प्रभावी ढंग से देश के सामने रख सकें, बल्कि समाज में कांग्रेस के मूल्यों को मजबूती से स्थापित कर सकें।

चयन प्रक्रिया में अपेक्षित योग्यता सिर्फ तकनीकी या औपचारिक नहीं है। इसमें उन युवाओं, महिलाओं और समर्पित कार्यकर्ताओं को चुना जाएगा, जिनमें कांग्रेस पार्टी और उसके मूल्यों के प्रति गहरा समर्पण, राजनीतिक जागरुकता, सशक्त संवाद क्षमता, विश्लेषण की समझ, त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता और सबसे महत्वपूर्ण— देश व पार्टी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा हो।

जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को सिर्फ आज़ादी ही नहीं दिलाई, बल्कि लोकतंत्र, समाजवाद, समानता और स्वतंत्र विदेश नीति जैसे आदर्शों की नींव रखी। आज वही मूल्यों की रक्षा करने का समय है, और यह कार्यक्रम ऐसे सक्षम स्वरों को खोज रहा है, जो इन विचारों को बड़े मंचों पर मजबूती से पेश कर सकें।

यह पहल राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं के साथ-साथ राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर भी प्रशिक्षित मीडिया संसाधन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि मुख्य फोकस राष्ट्रीय मंच के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को चुनने पर है।

सभी साथियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गंभीरता से आगे बढ़ाएँ और झारखंड सहित पूरे देश से ऐसे युवाओं को प्रेरित करें जो यह चुनौती स्वीकार कर सकें और कांग्रेस के विचारों की सशक्त आवाज बन सकें।

Also Read: http://Jamshedpur News : कोर्ट परिसर में जान मारने की धमकी से महिला भयभीत, शिकायतवाद दर्ज कराकर पीड़िता ने लगाई सुरक्षा की गुहार | Woman safety Jharkhand

Related Articles

Leave a Comment