Home » Airplane Crash : फिलीपींस में विमान दुर्घटना में भारतीय ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत, जानिए कहा घटी घटना

Airplane Crash : फिलीपींस में विमान दुर्घटना में भारतीय ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत, जानिए कहा घटी घटना

by Rakesh Pandey
फिलीपींस Airplane Crash, फिलीपींस में विमान दुर्घटना में भारतीय ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत, यह विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था विमान में सवार दो व्यक्तियों के शवों को निकालने के लिए अभियान जारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मनीला : फिलीपींस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें एक भारतीय छात्र पायलट और उसके फिलीपींस निवासी प्रशिक्षक की मौत हो गई। यह विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। बाद में इस विमान का मलबा मिला।

फिलीपींस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि दो सीट वाला ‘सेसना’ विमान अपायाओ प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी इसमें एक भारतीय है जो विमान चला रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बचावकर्मी दुर्घटनास्थल से कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो और पायलट का प्रशिक्षण ले रहे भारतीय छात्र अंशुम राजकुमार कोंडे का शव नहीं निकाल पाये हैं। सीएएपी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि विमान में सवार दो व्यक्तियों के शवों को निकालने के लिए अभियान जारी है।

इस बीच फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान के संचालक इको एयर इंटरनेशनल एविएशन अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है। जांच पूरी होने तक फ्लाइंग स्कूल का संचालन निलंबित रहेगा।

मंगलवार को दोपहर 12.16 बजे भरी थी उड़ान :

फिलीपींस की स्थानीय मीडिया ने बताया कि इको ‘एयर सेसना 152’ विमान का मंगलवार दोपहर 12:16 बजे लाओग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद बाद एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया। इस विमान को अपराह्न 3:16 बजे तुगुएगाराव हवाई अड्डे पर पहुंचना था, लेकिन यह वहां उतरने में विफल रहा। विमान का मलबा बुधवार दोपहर बाद अपायाओ प्रांत में मिला। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है।

सूडान विमान हादसे में हुई थी 9 लोगों की मौत :

अगर विवार दुर्घटना की बात करें तो हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयीं है। कुछ दिन पहले ही सूडान में एक असैन्य विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान विमान में सवार चार सैन्यकर्मियों समेत नौ लोगों की जान चली गयी थी। इससे पहले कैलिफोर्निया हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के कारण विमान में आग लग गई और 6 लोगों की मौत हो गई थी।

READ ALSO : ज्ञानवापी का वैज्ञानिक सर्वेक्षण होगा या नहीं इस पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

Related Articles