Home » UP Weather Update : यूपी में बारिश और तूफान का अलर्ट, 48 घंटे में गर्मी से मिलेगी राहत

UP Weather Update : यूपी में बारिश और तूफान का अलर्ट, 48 घंटे में गर्मी से मिलेगी राहत

by Anurag Ranjan
weather report
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश, वज्रपात और आंधी आने की चेतावनी जारी की है। इसके चलते अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

इन जिलों में होगी बारिश और तेज हवाएं

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में गरज-चमक, तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना है।

इन इलाकों में जारी रहेगा लू का कहर

वहीं, दक्षिण और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हीट वेव (लू) का असर बना रहेगा। कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा और हाथरस में गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान और AQI रिपोर्ट (शनिवार के आंकड़े)

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानAQI
लखनऊ40.2°C27.4°C193
कानपुर41.8°C24.2°C176
आगरा42.2°C28.6°C147
मेरठ41.0°C23.0°C144
वाराणसी40.6°C28.6°C109

Read Also- Jharkhand Weather : झारखंड में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट : कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, 22 मई तक मौसम रहेगा खराब

Related Articles