Home » फाइनल मैच के अलावा सिर चढ़कर बोलेगा रोमांच, एयर शो और क्या-क्या होंगे परफारमेंस, जानें

फाइनल मैच के अलावा सिर चढ़कर बोलेगा रोमांच, एयर शो और क्या-क्या होंगे परफारमेंस, जानें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : ICC Men’s Cricket World Cup 2023: एक महीने से चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट का रोमांच अब पूरे उफान पर पहुंच चुका है। पहली बार अकेले दम पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर भारत दुनिया को अपनी क्षमता का संदेश दे रहा है। अब फाइनल मुकाबले को भी रोमांचक व यादगार बनाने की तैयारी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

रविवार को यानी जिस दिन महापर्ब छठ है। इस मुकाबले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मैच से पहले और मैच के दौरान दर्शकों के लिए क्या-क्या कार्यक्रम होंगे। फाइनल मैच में भारत के दिग्गज सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती और जोनिता गांधी परफॉर्म करेंगे। फाइनल मैच के दौरान भारतीय वायुसेना एयर शो भी करेगी।

ये कलाकार देंगे लाइव परफारमेंस

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच की पहली इनिंग्स खत्म होने के बाद कई कलाकार परफॉर्म करेंगे। इसमें दिग्गज सिंगर प्रीतम, जोनिता, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे। दर्शकों के लिए बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए काफी दिलचस्प इंतजाम किए हैं। सिंगिंग परफॉर्मेंस के बाद भी एक कार्यक्रम रखा गया है। दूसरी इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना करेगी एयर शो का प्रदर्शन

पहले भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण की एयर शो का प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम टॉस के ठीक बाद दोपहर 1:35 बजे शुरू होगा। एयर शो 15 मिनट तक चलेगा और 1:50 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के राष्ट्रगान होंगे और फिर मैच शुरू होगा। दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का शेड्यूल शेयर किया है। फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना एयर शो करेगी।

ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी करेंगे परफॉर्म

इसके बाद पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे। आदित्य का एक गाना हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ है। यह एक गुजराती गाना है।बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था। उसे इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेले थे और सभी जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

1975 से अबतक विजेता कप्तानों को मिलेगा विशेष ब्लेजर

बीसीसीआई 1975 से 2019 तक सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को एक विशेष ब्लेजर भी प्रदान करेगा। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड (1975 और 1979), भारत के कपिल देव (1983), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1987), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007), भारत के महेंद्र धोनी (2011), ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2015), इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (2019) सभी को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका के 1996 विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा और पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान को आमंत्रित किया गया है या नहीं।

READ ALSO  : वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी के गांव में योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Related Articles