Home » Asia Cup Cricket 2023: नेपाल को हराकर टीम इंडिया अंतिम चार में, अब पाकिस्तान से मुकाबला

Asia Cup Cricket 2023: नेपाल को हराकर टीम इंडिया अंतिम चार में, अब पाकिस्तान से मुकाबला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के कैंडी में खेले गए एशिया कप (Asia Cup Cricket 2023) के पांचवें मैच व ग्रुप A के अंतिम मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह पक्की कर ली है। यह मैच श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि बारिश की चलते बीच मैच में खलल भी हुआ।

भारत ने जीता टॉस, नेपाल को दिया बल्लेबाजी का मौका

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को बैटिंग के लिए आमन्त्रित किया। इसके बाद नेपाल की टीम बैटिंग करते हुए 48.2 ओवर में कुल 230 रन ही बना सकी। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने जैसे ही पारी की शुरुआत की, भारी बारिश शुरू हो गई। तबतक टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा 4 रन और शुभमन गिल 12 रन बनाकर नाबाद थे।

भारत-नेपाल के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला

नेपाल और भारत के बीच यह पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला था। नेपाल टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था।

भारत को मिला 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य

श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेले गए पांचवे मैच में भारी बारिश की बजह से देर तक खेल रुका रहा। देर तक बारिश होने के चलते डकवर्थ लुईस के नियम अनुसार भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला। भारत ने बिना विकेट खोये लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 59 गेंद खेलकर 74 रनों की पारी खेली वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली।

नेपाल की ओर से सर्वाधिक रन बनाए आसिफ शेख ने

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप के टॉप फोर में जगह पक्की कर ली है। नेपाल की टीम के 48.2 ओवर में 230 रन की पारी में आसिफ शेख ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली।

आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल काली ने 48 रन का स्कोर बनाया। जबकि भारत की ओर से रविंद्र जड़ेजा और मो. सिराज ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मो. शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटका।

10 सितंबर को भारत का मुकाबला होगा पाकिस्तान से

भारत और पाकिस्तान का मैच किसी युद्ध से कम नहीं होता है। आगामी 10 सितंबर को होने वाले भारत – पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजर रहेंगी। क्योंकि इससे पहले 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गया मैच भारी बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर होगी।

READ ALSO : मोहन बागान ने 23 साल बाद जीता डूरंड कप, जानिए कौन रहा इस मैच का हीरो

नेपाल के विरुद्ध गेंदबाजी में नहीं दिखा दम

श्रीलंका के कैंडी में खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच व ग्रुप A के अंतिम मैच में भारत ने नेपाल को भले ही 10 विकेट से हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली हो लेकिन इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी में वो दम नहीं दिखा, जिसके लिए टीम इंडिया जानी जाती है। सभी चोटी के गेंदबाज विकेट निकालने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिये। नेपाल जैसी अनुभवहीन टीम के विरुद्ध शुरुआती ओवरों में विकेट न निकाल पाना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। आगे के सभी मैच बड़ी टीमों के विरुद्ध होने वाले हैं। अगर टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी पर सुधार नहीं किया तो आगे मुश्किल खड़ी हो सकती है।

Related Articles