Home » बालासोर रेल हादसा : आज भी किसी अपने के इंतजार में 29 शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, जाने अब सरकार क्या करेगी

बालासोर रेल हादसा : आज भी किसी अपने के इंतजार में 29 शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, जाने अब सरकार क्या करेगी

by Rakesh Pandey
बालासोर रेल हादसा, आज भी किसी अपने के इंतजार में 29 शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, जाने अब सरकार क्या करेगी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर : ओडिशा के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर दो महीने पहले तीन ट्रेनों की टक्कर में मारे गये 295 लोगों में से 29 शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया कि इन शवों को एम्स भुवनेश्वर में पांच कंटेनरों में रखा गया है जबकि 266 शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंपा जा चुका है।

अस्पतालों और घटना स्थल से कुल 162 शव प्राप्त हुए थे
भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक दिलीप कुमार परिदा ने बताया कि दो जून को हुई दुर्घटना के बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों और घटनास्थल से कुल 162 शव प्राप्त हुए थे। इनमें से 81 शवों को पहले चरण में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया था। बाकी बचे 81 शवों की शिनाख्त शुरू में नहीं हो सकी थी क्योंकि इनके कई दावेदार थे और कुछ अन्य समस्याएं भी थीं।

उन्होंने बताया कि डीएनए परीक्षण के नतीजों के आधार पर 52 और शवों को उनके परिवार को सौंपा गया और 29 शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

फंसा तकनीकी पेच, सरकार परेशान :
उन्होंने बताया कि जिन शवों का डीएनए दावेदारों से मेल नहीं खाया उन्हें नियम के मुताबिक किसी को नहीं दिया जायेगा। अब इन शवों का क्या होगा। इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ये ऐसे शव हैं जिनको अपने परिजनों के आने का इंतजार है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इन्हें मोक्ष कब मिलेगी यह सबसे बड़ा सवाल है। लेकिन इसका जवाब न तो सरकार के पास है और ना ही जिला प्रशासन देने को तैयार है।

READ MORE : उत्तर प्रदेश में नौकरियों की आयेगी बहार, बहाली को लेकर क्या बदला नियम? जानें इस रिपोर्ट में, बहाली को लेकर क्या बदला नियम? जानें इस रिपोर्ट में

Related Articles