Home » बेंगलुरू में आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानिए कहां-कहां जाएंगे

बेंगलुरू में आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानिए कहां-कहां जाएंगे

by The Photon News Desk
Banglore PM Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ Banglore PM Rally: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब जिन सीटों पर अगले चरण में मतदान होना है, वहां सियासी दल जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक में रैलियां करने वाले हैं। वे महाराष्ट्र के परभणी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा और उत्तरी बेंगलुरू में चुनाव प्रचार करेंगे।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के मुताबिक, मोदी अपराह्न दो बजे चिक्काबल्लापुरा के चोक्काहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु जाएंगे और शाम 4 बजे पैलेस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

 Banglore PM Rally: आज मोदी करेंगे कर्नाटक का चौथा दौरा

बता दें कि बेंगलुरु शहर भाजपा का गढ़ है, क्योंकि यहां के तीनों सांसद भाजपा के हैं। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से मोदी का यह कर्नाटक का चौथा दौरा होगा। उनकी पहली जनसभा 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में हुई थी। उनकी अगली जनसभा शिवमोगा में हुई थी। तीसरी जनसभा 14 अप्रैल को मैसूर और मंगलुरु या मंगलौर में हुई थी।

मोदी ने जारी किया संकल्प पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे संकल्‍प पत्र का नाम दिया गया है। इसमें कई तरह के वादे किए गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। जय भीम। इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

मोदी ने घोषणा पत्र में सुविधा उपलब्‍ध कराने का किया वादा

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवा, किसानों, महिलाओं आदि के कल्‍याण के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही है। मछुआरों के लिए बीमा की सुविधा उपलब्‍ध कराने और श्रीअन्‍न को सुपरफूड के तौर पर विकसित करने का भी वादा किया गया है। एकलव्‍य स्‍कूल खोलने का भी वादा किया गया है। इसके साथ ही एससी-एसटी और ओबीसी के कल्‍याण के लिए काम करने का भी वादा किया गया है।

READ ALSO : तेजस्वी ने अखबारों में छपवाए विज्ञापन, तस्वीर के साथ अखबारों में छपा ‘आपने किया है आप ही करेंगे’

Related Articles