पटना (दानापुर): भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के मोबाइल पर कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। एक्ट्रेस को फोन पर गाली-गलौज करते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और इसके साथ दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया। इस घटना ने पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।
क्या है पूरा मामला?
11 नवंबर की देर रात अक्षरा सिंह को दो अज्ञात नंबरों से फोन आया। फोन उठाते ही सामने से गालियां और धमकियां शुरू हो गईं। धमकी देने वाले ने अक्षरा से 50 लाख रुपये मांगे और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी हुई अक्षरा सिंह ने तुरंत दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अक्षरा सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से अक्षरा सिंह को फोन आया था, उस नंबर की जांच की जा रही है।
बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक, बढ़ती धमकियों का सिलसिला
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को धमकी मिली हो। हाल के महीनों में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों को भी धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आ रही है। सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या भी इसी गैंग ने की थी।
भोजपुरी इंडस्ट्री में सुरक्षा का मुद्दा
अक्षरा सिंह को मिली धमकी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सुरक्षा के मुद्दे को उठा दिया है। इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने इस घटना पर चिंता जताई है और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अक्षरा सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत
थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की धमकी की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही फोन करने वाले को पकड़ लिया जाएगा। अक्षरा सिंह से पहले पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी दी गई थी। पप्पू यादव की धमकी के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है।
पिछले कुछ महीनों से सुपरस्टार सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्हें धमकी देने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हैं। सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में शाहरुख खान को भी धमकी दी गई थी।
Read Also- Jharkhand first phase of polling LIVE Updates : 43 सीटों पर वोटिंग जारी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात