Home » टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, जानें कौन लेगा उनकी जगह

टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, जानें कौन लेगा उनकी जगह

by Rakesh Pandey
Hardik Pandya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: ICC Men’s Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप वन डे क्रिकेट में एक के बाद एक लगातार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड पर रिकार्ड बना रही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पैर की चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही बॉल पर फील्डिंग करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे। उस टाइम ही बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में भेजा गया था। पहले कहा जा रहा था कि हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएंगे। मगर अब वह वर्ल्ड कप के बाकी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ICC ने भी इसकी जानकारी दी है।

4 नवंबर को होने वाले मैच में खेलेगें प्रसिद्ध मुरली कृष्णा

आप को बता दें कि टीम इंडिया को 4 नवम्बर यानी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में मुकाबला खेलना है। हार्दिक पांड्या चोट से उबरने में विफल रहे और अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास अनुभव की कमी है। उन्होंने सिर्फ 17 वनडे ही खेले हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारतीय टीम में योगदान देते थे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज हैं।

हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन प्लेइंग 11 में बिना कोई बदलाव किए इस मुकाबले में उतर सकती है। इसका मतलब है कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वे चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में अब तक खेले 4 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 11 रन भी बनाए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप टीम में

प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद विश्व कप के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार वर्ल्ड कप के टीम में शामिल किए गए हैं। प्रसिद्ध को बैकअप के तौर पर तैयार रहने को कहा गया था और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही अभ्यास कर रहे थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया। प्रसिद्ध ने टीम इंडिया के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 29 विकेट लिए हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

Related Articles