Home » Bihar Police : लॉकअप में बंद युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने में जमकर किया हंगामा

Bihar Police : लॉकअप में बंद युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने में जमकर किया हंगामा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने में लॉकअप में बंद एक युवक मौत हो गई। मृत युवक कलवारी चंद्रभान गांव का शिवम झा था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। युवक की मौत के बाद भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर खूब बवाल काटा। थाने में तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि शिवम झा पर बाइक चोरी का आरोप लगा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिरों की सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया। उसे लॉक आप में रख कर पूछताछ की जा रही थी। शिवम झा के अलावा पुलिस ने इस मामले में कई अन्य संदिग्ध युवकों को उठाया था।

पुलिस इसे आत्महत्या बता रही

घटना के बारे में कांटी थाना पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि शिवम झा ने आत्महत्या कैसे की। वहीं, परिजनों का कहना है कि शिवम झा बेकसूर था। उसे पुलिस घर से उठा कर लाई थी। लॉकअप में रख कर उसकी पिटाई की गई। उसे जबरन अपराध कुबूल करने का दबाव बनाया गया। जब उसने अपराध कुबूल नहीं किया तो उसे इस कदर पीटा गया कि उसने दम तोड़ दिया। परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं।

एसएसपी ने दिया जांच का आश्वासन


घटना की जानकारी के मिलने के बाद एसएसपी एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर और डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद कांटी थाना पहुंच गए। एसएसपी ने परिजनों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया। परिजनों ने बताया कि एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कराएंगे। फिलहाल थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है।

Read also Traffic Jam : मानगो में छोटा पुल बंद करने के बाद लगा भयंकर जाम, रेंगते रहे वाहन

Related Articles