पटना : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बीपीएसी ने शिक्षक अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सर्वर डाउन होने व अन्य तकनीकी परेशानियों की वजह से छात्रों को विगत एक समप्ताह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे।
इससे पहले आवेदन की तिथि 12 जुलाई तक थी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जायेगी. गौरतलब हो कि छात्र लगातार ट्वीट कर उनसे अवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मिल रही जानकारी के अनुसार अब आगे तिथि बढ़ाने की संभावना बहुत कम ही है।
Soon we will be launching the "One Time Registration" System for all our exams (other than TRE). Subsequently TRE and all earlier exams data will also be linked with it as much as possible.
— Atul Prasad (@atulpmail) July 10, 2023
इसका मुख्य कारण समय से परीक्षा कराना है। वहीं अभी भी बिहार के ऐसे काफी अभ्यथी हैं जो फॉर्म नहीं भर पाये है। क्योंकि जिलों में इंटरनेट के हाई स्पीड में नहीं चलने से फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। कई छात्रों का पेमेंट कटने के बाद भी पेमेंट शो कर रहा है। ऐसी कई समस्याओं से छात्रों को दो-चार होना पड़ रहा है।