Home » Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

by Rakesh Pandey
BPSC teacher Recruitment Bihar Teacher Recruitment 2023, Bihar teacher recruitment application date extended, now can apply till July 15
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बीपीएसी ने शिक्षक अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सर्वर डाउन होने व अन्य तकनीकी परेशानियों की वजह से छात्रों को विगत एक समप्ताह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

इससे पहले आवेदन की तिथि 12 जुलाई तक थी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जायेगी. गौरतलब हो कि छात्र लगातार ट्वीट कर उनसे अवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मिल रही जानकारी के अनुसार अब आगे तिथि बढ़ाने की संभावना बहुत कम ही है।

इसका मुख्य कारण समय से परीक्षा कराना है। वहीं अभी भी बिहार के ऐसे काफी अभ्यथी हैं जो फॉर्म नहीं भर पाये है। क्योंकि जिलों में इंटरनेट के हाई स्पीड में नहीं चलने से फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। कई छात्रों का पेमेंट कटने के बाद भी पेमेंट शो कर रहा है। ऐसी कई समस्याओं से छात्रों को दो-चार होना पड़ रहा है।

 

Related Articles