रांची: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं को दी जाने वाली रिफ्रेशमेंट राशि में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। अब रक्तदान के बाद मिलने वाली राशि 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। इस निर्णय का स्वागत रक्तदाताओं और रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं ने गर्मजोशी से किया है। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि यह बदलाव रक्तदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले 25 रुपये की राशि में केवल एक फ्रूटी, केक और चॉकलेट दी जाती थी, लेकिन एक लीटर पानी की बोतल की व्यवस्था संभव नहीं हो पाती थी। जबकि रक्तदान के बाद शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। अब 50 रुपये की नई व्यवस्था में न केवल बेहतर गुणवत्ता का रिफ्रेशमेंट दिया जा सकेगा, बल्कि एक लीटर पानी की बोतल भी शामिल की जाएगी। इससे न केवल रक्तदाताओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि शिविरों में भाग लेने का अनुभव भी बेहतर होगा।
लाइफ सेवर्स संस्था के संस्थापक अतुल गेरा ने इस फैसले के लिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है। इससे रक्तदान को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा और ब्लड बैंक की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।