Bokaro : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवानगंज से भांगाबाजार जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पाल जंगल में सोमवार को 22 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक का नाम सुभाष मंडल है। घटना से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
ग्रामीणों ने पलाश के पेड़ से युवक का शव फंदे के सहारे लटका देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और ज़रूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया कि सुभाष रविवार शाम लगभग चार बजे साइकिल से घर से निकला था और सामान्यतः हर दिन 5 से 5:30 बजे तक लौट आता था। लेकिन जब रात 7 बजे तक घर नहीं आया और फोन भी नहीं उठाया, तो परिजन चिंतित हो गए। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी के पास कोई सूचना नहीं थी। निराश होकर पिता ने मुखिया के साथ थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुभाष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां की मृत्यु 2008 में ही हो चुकी थी। पिता की दूसरी शादी से उसकी दो बहनें हैं। वह फिलहाल एक संस्थान में आईटीआई का प्रशिक्षण ले रहा था। युवक की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा हुआ है और पिता सहित सभी सदस्य बदहवास हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की हर पहलू से गहन जांच जारी है और सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।

