Home » व्यवसायी शंकर साव हत्याकांड का उद्भेदन, अभियुक्त पप्पू मेहता गिरफ्तार

व्यवसायी शंकर साव हत्याकांड का उद्भेदन, अभियुक्त पप्पू मेहता गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा :  जिले के नवलसाही में तीन जून को चावल कारोबारी शंकर साव की हत्या के मामले में मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में अभियुक्त पप्पू कुमार मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोडरमा एसपी में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि नवलसाही के नवादा निवासी नकुल साव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी इसमें शंकर कुमार साव की चाकू मारकर हत्या का मामला दर्ज हुआ था।

कांड को लेकर एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य और तकनीकी शाखा के सहयोग से अंजाम देने वाले अभियुक्त पप्पू कुमार मेहता (26 ) को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटनास्थल से साक्ष्य और अभियुक्त के द्वारा उपयोग किया गया चाकू तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि कारोबारी शंकर साहू से रुपए की लूट के दौरान की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद अभियुक्त अपने ससुराल गया और फिर दिल्ली भाग गया। जब पुलिस टीम दिल्ली पहुंची तो वह वहां से वापस अपने घर चला आया, जहां से उसे पकड़ा गया।

Related Articles