Home » JSSC परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद, आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा को किया रद्द

JSSC परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद, आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा को किया रद्द

by The Photon News Desk
JSSC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। Jharkhand Staff Selection Commission: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के तुरंत बाद ही आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा रविवार, 28 जनवरी 2024 को तीन पालियों में आयोजित की गई थी।

तृतीय पाली में सामान्य विज्ञान का पेपर होना था। रविवार देर रात आयोग ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी। अगली परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।

बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई से जांच की मांग

वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पेपर लीक केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बताते चलें कि झारखंड सीजीएल 2023 परीक्षा का इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे। यह परीक्षा पहले भी कई बार टाली जा चुकी है। परीक्षा 28 जनवरी को शुरू हुई थी। जो चार फरवरी तक चलनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आ गया।

JSSC Constable

परीक्षा रद्द होने के कारण

आयोग (JSSC)के अनुसार, तृतीय पाली की परीक्षा रद्द करने का निर्णय प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के बाद लिया गया। आयोग ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

JSSC परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया

परीक्षा रद्द होने से परीक्षार्थियों में काफी रोष है। परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी और अब परीक्षा रद्द होने से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो गए हैं।

आयोग (JSSC) ने परीक्षार्थियों से की अपील

आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आयोग ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। उम्मीद है कि आयोग जल्द ही प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों की जांच पूरी करेगा और परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित करेगा।

READ ALSO : जमशेदपुर के 88 केंद्राें पर आयोजित हुई jssc exam, 9 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

Related Articles