चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीएससी सेंटर रायकेरा लक्ष्मीपुर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलवार की देर रात आनंद देवगम के रायकेरा लक्ष्मीपुर स्थित सीएससी सेंटर से एक लैपटॉप और नकद 95 हजार रुपए चोरी गए थे।
इस मामले में महुलडिया दलकी गांव के शुभम महतो को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और नकद 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। शुभम महतो का अपराधिक इतिहास है और वह पहले भी जेल जा चुका है।गिरफ्तार शुभम महतो ने पूछताछ में बताया कि उसने ही सीएससी सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि शुभम महतो एक शातिर चोर है और उसने पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा और ओड़ीशा के बिसरा थाना में मामला दर्ज हैं।पुलिस ने बताया कि सीएससी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शुभम महतो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरी के इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा मनोहरपुर पु०अ०नि० अम्मीएल एक्का, थाना प्रभारी मनोहरपुर,पु०अ०नि० मयंक प्रसाद,पु०अ०नि० राजदेव पासवान, स०अ०नि० रंजीत मुर्मू और सशस्त्र बल शामिल थे।

