Home » Chaibasa Double Murder Case : चाईबासा में दोहरे हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार

Chaibasa Double Murder Case : चाईबासा में दोहरे हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार

Jharkhand Hindi News : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Double Murder
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव में 24 नवंबर की रात हुए दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वादी चरण बालमुचू के लिखित आवेदन पर गुवा थाना कांड संख्या 48/2025 दिनांक 25 नवंबर 2025 दर्ज किया गया था, जिसमें जंगम बालमुचू को आरोपी बनाया गया था।

आरोपी पर वादी के माता-पिता स्व. सेरगया बालमुचू और माता मुक्ता बालमुचू की हत्या का आरोप है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, प. सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मिलकर जांच की शुरुआत की गई। जांच के दौरान पुलिस ने दो स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में आरोपी 35 वर्षीय जंगम बालमुचू पिता बुधराम बालमुचू, निवासी लिपुंगा (साकेझार टोला) को उसके घर के पास से विधिवत गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

छापामारी टीम में शामिल सदस्य

इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, किरीबुरू, नीतीश कुमार, थाना प्रभारी, गुवा, बालेश्वर उराँव, थाना प्रभारी, बड़ाजामदा ओपी, ललन कुमार मंडल गुवा थाना, गणेश शंकर गौड़ गुवा थाना, सीमल हांसदा, बड़ाजामदा ओपी, सतीश कुमार सिंह समेत गुवा थाना के अन्य सशस्त्र बल सदस्य शामिल थे।

Read Also- Giridih Illegal Liquor Seized : गिरिडीह में ट्रक समेत 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment