Home » Chaibasa Jagannathpur Theft : जगन्नाथपुर में सरकारी विद्यालय से लैपटॉप, टैबलेट के साथ बिस्कुट ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद

Chaibasa Jagannathpur Theft : जगन्नाथपुर में सरकारी विद्यालय से लैपटॉप, टैबलेट के साथ बिस्कुट ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद

Chaibasa Jagannathpur Theft : फुटेज में तीनों चोरों के चेहरे ढके होने के कारण पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। अनुमान है कि उनकी उम्र 20-25 वर्ष के बीच होगी।

by Rajeshwar Pandey
CCTV image of thieves stealing laptop and tablet from government school in Jagannathpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के जगन्नाथपुर टाउन में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाया। मेन रोड के किनारे स्थित राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय का ताला कटर से कटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय कक्ष में घुस कर लैपटॉप, टैबलेट समेत कई शैक्षणिक सामग्रियां ले उड़े।

सीसीटीवी के कई तार काटकर किया निष्क्रिय

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगभग 1 बजे तीन अज्ञात युवक विद्यालय परिसर में घुसे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला कटर से काट दिया। उसके बाद प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वहां चोरों ने कुछ मिनट बाद सीसीटीवी के कई तार काटकर निष्क्रिय कर दिया। कार्यालय के रैक और आलमारियों को खोलकर कीमती सामान की तलाश की गई। चोर HP कंपनी के दो व Accer कंपनी का एक टैबलेट, लेनोवो का एक लैपटॉप और छात्रों के लिए रखे छह डब्बा बिस्कुट भी चुरा ले गए।

आदेशपाल ने दी प्राचार्य को जानकारी

बुधवार की सुबह जब विद्यालय की आदेशपाल सरोजनी बड़ कार्यालय खोलने पहुंचीं, तो ताले टूटे देखकर घबरा गईं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रभारी प्राचार्या सुषमा जोंको को दी। प्राचार्या ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे और पूरे परिसर की छानबीन की।

फुटेज में पहचान स्पष्ट नहीं

फुटेज में तीनों चोरों के चेहरे ढके होने के कारण पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। अनुमान है कि उनकी उम्र 20-25 वर्ष के बीच होगी। इस समय विद्यालय में मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फार्म भराए जा रहे हैं।

Read Also: Chaibasa Road Accident : सड़क दुर्घटना घायल में शिक्षक की इलाज के दौरान मौत, स्कूटी सवार फरार

Related Articles

Leave a Comment