Home » Chaibasa Sports News : पश्चिमी सिंहभूम के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन

Chaibasa Sports News : पश्चिमी सिंहभूम के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन

Chaibasa Sports News : प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन एवं 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में हिस्सा लेंगे।

by Rajeshwar Pandey
Two West Singhbhum players selected for national junior chess competition
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला शतरंज संघ के दो खिलाड़ी चाईबासा के तनिष्क कुमार एवं चक्रधरपुर की अदिति कुमारी का आगामी राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर तक जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल में होगी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन एवं 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में हिस्सा लेंगे।

तनिष्क चाईबासा व अदिति चक्रधरपुर की

संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह चयन राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। तनिष्क कुमार 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उनका अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1809 है। इस वर्ष उनका चयन राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में भी हुआ था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। वहीं, अदिति कुमारी साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल चक्रधरपुर में छठी कक्षा की छात्रा हैं। इस वर्ष उनका स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।

अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने दी बधाई

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने दोनों खिलाड़ियों को विशेष रूप से बधाई दी है। साथ ही उनके अभिभावकों की उनके सहयोग के लिए सराहना की है। उन्होंने इस सफलता के लिए शतरंज संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार को भी बधाई दी है, जिनके निरंतर प्रयास से सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में विगत 2 वर्ष से साप्ताहिक शतरंज प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है।

Read Also: Chaibasa News : खेत में लगी लाखों की फसल को किया बर्बाद, पीड़ित किसान व ग्रामीणों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Related Articles

Leave a Comment