Home » Chaibasa News : सात मवेशियों के साथ पकड़े गए दो पशु तस्कर, वाहन जब्त

Chaibasa News : सात मवेशियों के साथ पकड़े गए दो पशु तस्कर, वाहन जब्त

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोकलो रोड इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक मालवाहक पिकअप वाहन और उस पर लदे 7 भैंस (छोटा काड़ा) भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा वाहन पर लादकर भैंसों को टोकलो रोड से चक्रधरपुर बाजार की ओर ले जाया जा रहा है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सब इंस्पेक्टर प्यारे हसन, सुनील कुमार पांडेय, अंजारुल हक, दिलीप कुमार और एएसआई बीरबल चौबे द्वारा टोकलो रोड में शीतला मंदिर के पास छापेमारी की गई। जहां पिकअप वाहन (संख्या ओडी (34आर, 2627) और उस पर लादे गए सात भैंस को जब्त किया गया।

ओड़िशा के जाजपुर के रहने वाले हैं तस्कर

पशु तस्करों में 35 वर्षीय विजय मल्लिक और 20 वर्षीय विभव प्रसाद साहू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ओड़िशा के जाजपुर जिला अंतर्गत खयराबाद, थाना पानीकुई के रहने वाले हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश ने कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इलाके में गो वंशीय पशुओं की तस्करी नहीं चलने दी जाएगी। तस्करों के लिए यह चेतावनी है। वह पशुओं की तस्करी छोड़ आम नागरिकों की तरह रहें।

Read Also- Jamshedpur Crime News : स्वर्णरेखा नदी में मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, मचा कोहराम

Related Articles

Leave a Comment