Home » Chakradharpur News: चक्रधरपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू, उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक

Chakradharpur News: चक्रधरपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू, उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक

by Yugal Kishor
smart meter installation electricity department Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शनिवार से बिजली विभाग ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। विभाग द्वारा इसे एक विशेष अभियान के तहत शुरू किया गया है, जिसके तहत शहर में पुराने मीटरों को हटाकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस कार्य की शुरुआत पवन चौक स्थित छप्पन भोग मिठाई दुकान में पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर की गई। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ भामा टुडू विशेष रूप से मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने न केवल मीटर को बदलवाया, बल्कि आसपास के बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों की जानकारी भी दी और उन्हें इसे लगाने के लिए प्रेरित किया।

भामा टुडू ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और विभाग दोनों के लिए बेहद लाभकारी है। यह मीटर पूरी तरह से डिजिटल है, जिसमें सिम लगा होता है। उपभोक्ता जितनी बिजली खर्च करना चाहते हैं, उतना रिचार्ज कर सकते हैं और उसी अनुसार बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इससे बकाया बिल की समस्या नहीं होगी और उपभोक्ताओं की निगरानी व समीक्षा भी सरल हो जाएगी।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस अभियान में बिजली विभाग का सहयोग करें ताकि समय पर मीटर बदले जा सकें और सभी को इसका लाभ मिल सके। एक दुकानदार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मीटर उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी साबित होगा, क्योंकि अब वे घर बैठे ही बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे।

इस अवसर पर जेई अजय हांस, बेनटेक कंपनी के इंचार्ज पीयूष तिवारी, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Read Also: पूर्व डीलर को फिर से मिला राशन आवंटन, लाभुकों में नाराज़गी, पहुंचे प्रखंड कार्यालय

Related Articles