चक्रधरपुर : पंसुवा गांव में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया और शराब की दुकान को बंद कर दिया। महिलाओं ने न केवल शराब दुकान बंद करवाई, बल्कि दुकान में रखी अवैध शराब को जमीन पर बहा दिया। इस घटना के बाद गांव में एक अलग ही माहौल देखने को मिला।
महिलाओं ने किया विरोध, शराब बिक्री पर रोक लगाने की उठाई मांग
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पंसुवा गांव में आजीविका वैष्णो देवी महिला समूह और महिला समिति की महिलाओं ने मिलकर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोला। महिलाओं ने शराब की भट्टी को बंद करने का संकल्प लिया और साथ ही वहां रखी देशी शराब को जमीन में बहा दिया। उन्होंने अपनी मांग रखी कि गांव में शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे घरों का माहौल बिगड़ रहा है। महिलाएं यह भी कह रही थीं कि शराब पीने से उनके घरों के पुरुष अपनी मेहनत की कमाई शराब पर खर्च कर रहे हैं, जिससे रोजाना घरों में झगड़े हो रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता ने सरकार से कार्रवाई का किया आग्रह
इस दौरान जेएलएसपीएस के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी महतो ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि सरकार की फूलो-जानो योजना से इस समस्या को जोड़ा जाएगा, ताकि अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में अवैध शराब की दुकान को बंद करने की मांग उठाई जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में महिला समिति की अन्य सदस्याएं भी शामिल थीं, जिन्होंने इस अभियान में भाग लिया।