Home » मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शुक्रवार काे आएँगे जमशेदपुर, प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों बांटेंगे स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शुक्रवार काे आएँगे जमशेदपुर, प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों बांटेंगे स्वीकृति पत्र

by Rakesh Pandey
Champai Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में 09 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) का आगमन होने वाला है। गोपाल मैदान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सीएम बनने के बाद यह उनका जमशेदपुर का पहला दाैरा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

मौके पर उन्होने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही।

मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी, डीटीओ, डीपीओ, डीपीआरओ(जनसम्पर्क) समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Champai Soren) साेनारी हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के हाेंगे व्यापक प्रबंध:

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में तीनों जिले के आबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा पहली किस्त जारी की जाएगी। मौके पर यातायात व्यवस्था, सोनारी हवाई अड्डा से गोपाल मैदान तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया। सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। प्रमंडल के तीनों जिले से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनके आगमन और निकासी सुव्यवस्थित तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम हेतु प्रयाप्त बल और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा अन्य जिले से आने वाले लोगों के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

READ ALSO: प्रधानमंत्री की जाति को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद? जानिए वजह

Related Articles