Home » Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती के पंजे से भारत ने दी न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में कंगारुओं से होगी भिड़ंत

Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती के पंजे से भारत ने दी न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में कंगारुओं से होगी भिड़ंत

न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और धीमी पिच का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की। स्लोअर गेंदों के बेहतरीन इस्तेमाल की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर महज 249 रन ही बना सकी।

by Anurag Ranjan
Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती के पंजे से भारत ने दी न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में कंगारुओं से होगी भिड़ंत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। यह मैच भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी कमजोर टीमों के बाद अब पहली बार एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ा। भारत के पास जहां दो तेज गेंदबाज और चार स्पिन गेंदबाजों के विकल्प थे, वहीं न्यूजीलैंड ने तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरकर अपनी रणनीति को मजबूती दी थी।

न्यूजीलैंड ने भारत को 249 रनों पर रोका

न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और धीमी पिच का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की। स्लोअर गेंदों के बेहतरीन इस्तेमाल की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर महज 249 रन ही बना सकी। भारत के शीर्षक्रम में शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (11) के जल्दी आउट होने से भारत का स्कोर महज 30 रन पर तीन विकेट गिरने तक पहुंच चुका था। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 79 रन और हार्दिक पांड्या ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत ने 249 रनों का स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी की और आठ ओवर में सिर्फ 42 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके क्षेत्ररक्षकों ने भी उनका बखूबी साथ दिया, खासकर फिलिप्स ने विराट कोहली को और विलियमसन ने अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को शानदार तरीके से लपका।

भारतीय का बल्ले से कमजोर प्रदर्शन

भारत के बल्लेबाजों को धीमी पिच पर काफी संघर्ष करना पड़ा। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल (42) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। हालांकि, अक्षर के आउट होने के बाद भारत की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। अय्यर ने अपना सबसे धीमा अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया। लोकेश राहुल ने भी 44 रन की साझेदारी की, लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। राहुल का रोल टीम में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, क्योंकि उन्होंने विकेटकीपिंग में भी एक आसान गेंद छोड़ दी, जिससे चौका हुआ।

पांड्या ने अंत में छक्का जड़कर भारत को 200 रन के करीब पहुंचाया। उन्होंने 49वें ओवर में जेमीसन के खिलाफ लगातार दो चौके और एक छक्का जड़कर ओवर से 15 रन निकाले। हालांकि, कुछ मौकों पर उन्होंने एक या दो रन नहीं लिए, और अगर वे शमी पर थोड़ा भरोसा करते तो भारत का स्कोर 260 के आसपास पहुंच सकता था। हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

भारतीय गेंदबाजों ने धवस्त की न्यूजीलैंड की बैटिंग

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी। रवींद्र जडेजा ने चौथे ओवर में रचिन रवींद्र (6) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले मैच में ही विल यंग (22) को आउट किया। कुलदीप यादव ने 26वें ओवर में डेरिल मिचेल (17) को पवेलियन भेजा और फिर जडेजा ने टॉम लाथम (14) को LBW आउट किया।

36वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने ग्‍लेन फिलिप्‍स (14) को LBW आउट कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। अपने अगले ओवर में उन्होंने माइकल ब्रेसवेल (5); को भी LBW आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस प्रकार भारत ने न्यूजीलैंड को 205 रनों पर सिमटते हुए 44 रनों से मैच जीत लिया।

Read Also: Bankers Cricket League : जमशेदपुर में पहली बार आयोजित हुई बैंकर्स क्रिकेट लीग, हुए रोमांचक मुकाबला

Related Articles