Home » Chatra Sanju Murder Case : संजू हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी और उसके लिव -इन पार्टनर थे मास्टरमाइंड

Chatra Sanju Murder Case : संजू हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी और उसके लिव -इन पार्टनर थे मास्टरमाइंड

Chatra Sanju Murder Case : पांच आरोपियों ने मिलकर की थी संजू की हत्या।

by Birendra Ojha
Police investigating the Chatra Sanju murder case where the wife and her live-in partner were accused as masterminds.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संजू हत्या कांड का एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पांच आरोपियों ने मिलकर संजू की हत्या की वही इसका मास्टरमाइंड षडयंत्र रचने वाली खुद संजू की पत्नी रीता देवी और उसके प्रेमी बाड़मोड़ निवासी अरविंद भारती है।

अरविंद ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था। जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में संजू भारती की पत्नी रीता कुमारी और उसके प्रेमी अरविंद भारती पर संजू को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने जाँच शुरू की। पहले गिरफ्तार की गई पत्नी रीता कुमारी लगातार पुलिस को गुमराह कर रही थी। अनुसंधान में, पुलिस ने फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त रिशु कुमार को मुगलसराय स्टेशन से गिरफ्तार किया।

रिशु कुमार की निशानदेही पर, पुलिस ने संघरी घाटी, चतरा से अपहृत संजू भारती का शव और हत्या में उपयोग किया गया स्कॉर्पियो वाहन जेएच 02 एवाई 6135 बरामद किया। रीता कुमारी और रिशु कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि रीता और उसके प्रेमी अरविंद भारती ने मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है, जबकि मुख्य प्रेमी अरविंद भारती और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

छापेमारी अभियान में एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार प्रसाद, और पुरूषोतम अग्निहोत्री सहित जिला बल के जवान शामिल थे।

क्या है पूरा मामला

जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के आसनाडाहा गांव निवासी 30 वर्षीय संजू भारती घर से शनिवार सुबह 10 बजे बैंक से पैसा निकासी के लिए डुमरी निकला था। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। वहीं उसके भाई संजय भारती ने हंटरगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई की पत्नी रीता देवी का अवैध संबंध बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से है। उसने आरोप लगाते हुए बताया था कि मेरे भाई को बीच रास्ते से हटाने की कोशिश में उसकी पत्नी और पत्नी की प्रेमी ने षड्यंत्र रच कर उसे अपहण करवाया। वहीं संजय ने अपने भाई का हत्या की भी आशंका जताई थी।

पुलिस ने अपहरण हुए युवक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पति को उसके प्रेमी द्वारा मारकर फेंक देने का बयान पुलिस को दिया था। पत्नी रीता के बयान के आधार पर लगातार चौथे दिन बुधवार को भी पुलिस ने खोजी कुता का सहारा लिया वही चकला के विभिन्न जंगलों में सर्च की । कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने पत्नी रीता को अपहरण की धारा में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे जेल भेजा दिया था ।

तब से पुलिस हत्याकांड की खुलासा करने के लिए लगातार पुलिस हर एक तकनीकी एंगल से जांच कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को दबोच ही लिया। और इस हत्याकांड का खुलासा किया। क्षेत्र में यह चर्चा की विषय बन गई है वहीं लोग पुलिस की इस कार्य के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Read Also: Chatra Naxalite surrender : चतरा में टीएसपीसी के दो एरिया कमांडरों ने पुलिस के समाने किया सरेंडर, मुख्य धारा में लौटे

Related Articles

Leave a Comment