Home » Chhattisgarh Sukma Police Naxalite encounter : पुलिस से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

Chhattisgarh Sukma Police Naxalite encounter : पुलिस से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किए गए हैं, जिनमें एके-47, इंसास राइफल और एसएलआर जैसी ऑटोमेटिक बंदूकें शामिल हैं।

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन

सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की एक टीम को कोरजुगुड़ा, दंतेशपुरम, नागाराम भंडारापदर के इलाके में भेजा गया था। इस दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कोरजुगुड़ा और भंडारापदर के जंगलों में मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, लेकिन अंततः सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया।

विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल, इंसास राइफल, एसएलआर जैसी आधुनिक और शक्तिशाली हथियारों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों के जवान मुठभेड़ के बाद कैंप की ओर लौट रहे हैं।

नक्सली ओडिशा से आए थे

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मारे गए सभी नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे। सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया और उन्हें ढेर किया। फिलहाल, मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग जारी है और विस्तृत जानकारी सुरक्षा बलों के वापस लौटने के बाद दी जाएगी।

एसपी को मिली थी जानकारी

सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्तर डिवीजन के माओवादी संगठन के नक्सली सुकमा जिले के दक्षिण इलाके भेज्जी में सक्रिय हैं। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और बाद में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।

Related Articles