Home » गिरिडीह में सीपीआर तकनीक से चलने लगी बच्चे की सांस

गिरिडीह में सीपीआर तकनीक से चलने लगी बच्चे की सांस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : जहरीले बिच्छू के डंक से 13 वर्षीय अचेत बच्चे अमन टुडू को एक डाक्टर ने मृत बता दिया लेकिन किसी परिजन के कहने पर सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक अन्य डाक्टर ने भी बालक अमन को मृत बता दिया लेकिन अस्पताल में मौजूद एक अन्य डॉक्टर फजल को सूचना मिली तो उन्होंने अमन का इलाज शुरू किया। डॉक्टर फजल ने बच्चे को तुरंत सीपीआर तकनीक देना शुरू किया, जिससे बच्चे की सांस चलने लगी। इसके बाद बच्चे को डॉ फजल ने आईसीयू में एडमिट कर दिया। इसके बाद बच्चे की हालत में सुधार होना शुरू हो गया। बुधवार को डॉ फजल ने बताया कि अमन टुडू इलाज चल रहा है और लगातार सुधार हो रहा है।

Related Articles