Home » ACB की टीम ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर को 25000 घूस लेते दबोचा

ACB की टीम ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर को 25000 घूस लेते दबोचा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की एक टीम ने बुधवार को झुमरीतिलैया अड्डी बांग्ला रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारती को 25000 घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।

सिटी मैनेजर प्रशांत भारती अपने चेंबर में गायत्री इंटरप्राइजेज झुमरीतिलैया के मलिक राजीव लोचन सिंह से ₹25000 रिश्वत ली थी। उनकी मांग ₹50000 की थी, लेकिन एडवांस के तौर पर जैसे ही उन्होंने ₹25000 लिया, बाहर घात लगाए एसीबी के डीएसपी के नेतृत्व में उनकी टीम ने सिटी मैनेजर भारती को दबोच लिया। इस दौरान प्रशांत भारती ने टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे।

लेकिन टीम के सदस्यों ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद काबू में किया। बाद में हाथ धुलाई की आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उन्हें हजारीबाग ले गई। घटना दिन के करीब 1:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि शहर में होर्डिग लगाने का काम देने के नाम पर उन्होंने गायत्री इंटरप्राइजेज से के मालिक व शिकायतकर्ता राजू लोचन सिंह से ₹50000 की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि पूर्व में गायत्री इंटरप्राइजेज शहर में होर्डिग लगाने का काम करती थी, लेकिन बाद में प्रशांत भारती ने ही साजिश कर इस एजेंसी को हटा दिया था। पुनः इसे काम देने का नाम पर ₹50 हजार की मांग की जा रही थी।

READ ALSO : झारखंड में बढ़ते डेंगू संक्रमण के बीच शुरू हुआ प्लेटलेट्स का खेल: हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

इधर, घटना के वक्त झुमरी तिलैया नगर परिषद के प्रशासक हर्षवर्धन अपना चेंबर में ही बैठे हुए थे। बहरहाल घटना की बात पूरे शहर में फैल गई है। इसके साथ ही नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार की चर्चा सभी ओर हो रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई से शहर के लोग काफी खुश हैं।

Related Articles