धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात एक गैस टैंकर और दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास हुई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस हादसे की जानकारी दी।
गैस टैंकर की गलती से हुई टक्कर
धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई। एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था, और उसने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान और हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में से चार रतलाम और मंदसौर (मध्य प्रदेश) के थे, जबकि तीन लोग जोधपुर (राजस्थान) से थे। मृतकों की पहचान गिरधारी मखीजा (44), अनिल व्यास (43), वीरम धनगर और चेतन बागेरवाल (23) के रूप में हुई है, जो मंदसौर और रतलाम के निवासी थे। वहीं बाना सिंह, अनूप पुनिया (23) और जितेंद्र पुनिया जोधपुर के रहने वाले थे।
बचाव अभियान और घायल व्यक्तियों का उपचार
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत कार्य में मदद की और क्रेन की सहायता से वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को पास के रतलाम जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक चालक के खिलाफ फरारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान और जांच की शुरुआत
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।